Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस वालों से सलमान बोले, हमसे अच्छी है नागिन की TRP

बिग बॉस वालों से सलमान बोले, हमसे अच्छी है नागिन की TRP

रियलटी शो 'बिग बॉस 9' के वीकेंड एपिसोड में सलमान खान ने इस बार घर वालों की जमकर क्लास लगा दी और कहा कि शो की टीआरपी डगमग चल रही है. शो में मेहमान के तौर पर टीवी शो नागिन की एक्ट्रेस मोनी रॉय आई थीं.

Salman Khan, Bigg Boss
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2015 13:28:44 IST
मुंबई. रियलटी शो ‘बिग बॉस 9’ के वीकेंड एपिसोड में सलमान खान ने इस बार घर वालों की जमकर क्लास लगा दी और कहा कि शो की टीआरपी डगमग चल रही है. शो में मेहमान के तौर पर टीवी शो नागिन की एक्ट्रेस मोनी रॉय आई थीं.
 
सलमान ने घरवालों की हंसी-हंसी में खूब खिंचाई की. जैसे ही सलमान ने मोनी को घर वालों से इंट्रोड्यूस करवाया तो लगे हाथ ये भी अहसास करा दिया कि टीआरपी अच्छी नहीं चल रही है.
 
सलमान ने घर वालों से कहा, ”ये मोनी रॉय हैं जो नागिन शो में हैं और इनका शो टॉप पर चल रहा है. उनके शो की रेटिंग हमारे शो से ज्यादा है. इसके लिए आप लोगों का शुक्रिया. आप इतना अच्छा कर रहे हैं.”
 
सलमान के मन में ये टीस दबी रह जाती थी जो मोनी के शो में आने से सामने आ गई. ये घरवालों के लिए एक मैसेज है कि वे इस बात को समझें और कुछ ऐसा करें जिससे शो की टीआरपी बढ़े.

Tags