Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सनी लियोनी से सास ने कहा, दादी बनाओ अब मुझे जल्दी

सनी लियोनी से सास ने कहा, दादी बनाओ अब मुझे जल्दी

पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं एक्ट्रेस सनी लियोनी अब मां बनने के मूड में आ गई हैं. सनी की सास को शिकायत है कि सनी ने उन्हें दादी बनाने में काफी वक्त ले लिया है. सास के बढ़ते दबाव के बीच सनी ने कहा है कि अब वो और उनके पति डेनियल वेबर बेबी प्लान कर रहे हैं.

Sunny Leone, Daniel Weber
inkhbar News
  • Last Updated: December 14, 2015 13:41:17 IST
मुंबई. पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं एक्ट्रेस सनी लियोनी अब मां बनने के मूड में आ गई हैं. सनी की सास को शिकायत है कि सनी ने उन्हें दादी बनाने में काफी वक्त ले लिया है. सास के बढ़ते दबाव के बीच सनी ने कहा है कि अब वो और उनके पति डेनियल वेबर बेबी प्लान कर रहे हैं.
 
अंग्रेज़ी अखबार डीएनए से सनी लियोनी ने कहा “हम दोनों एक बच्चा चाहते हैं. हम दोनों इसके लिए सही समय की तलाश में हैं. मुझे पता है कि पिछले हफ्ते भी मेरी सास इस बात की शिकायत कर रही थीं. वो दादी बनना चाहती हैं और हम इसमें काफी समय ले रहे हैं.”
 
सनी और डेनियल भी बच्चे की चाहत में पहले से थे लेकिन फिल्म बनाने में सनी की व्यस्तता के कारण दोनों को बेबी प्लानिंग को टालना पड़ा. लेकिन अब ऐसा लगता है कि सनी के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं.

Tags