Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कंवलजीत हुए घर से बाहर

बिग बॉस के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कंवलजीत हुए घर से बाहर

रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के कंटेस्टेंट फैशन डिजाइनर कवलजीत सिंह हफ्ते के आखिरी रात घर से बाहर हो गए. कवलजीत पिछले हफ्ते ही वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आए थे.

kanwaljeet singh, bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2015 07:12:53 IST
मुंबई. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ के कंटेस्टेंट फैशन डिजाइनर कवलजीत सिंह हफ्ते के आखिरी रात घर से बाहर हो गए. कवलजीत पिछले हफ्ते ही वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में आए थे. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कवलजीत की तबीयत ठीक नहीं है. कवलजीत ने बिग बॉस बताया, ”मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है. मैं मधुमेह का मरीज हूं. मैंने भी घर के अंदर अपनी तरह से खेल खेला. मैंने अपने सभी काम अच्छे से किए.”
 
कवलजीत ने बिग बॉस के घर अंदर मिल रहे खाने को अपनी बिगड़ती तबीयत का कारण बताया. कवलजीत ने कहा कि अगर घर में कोई भी नियमों का पालन नहीं करता है तो पूरे घरवालों को उसकी सजा मिलती है. सजा के तौर पर हमें आलू और चावल खाने को दिए जाते हैं. जो मधुमेह रोगी के लिए जहर के समान हैं.  
 

Tags