Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉयोपिक ‘सरबजीत’ की शूटिंग शुरू, दलबीर के रोल में ऐश्वर्या

बॉयोपिक ‘सरबजीत’ की शूटिंग शुरू, दलबीर के रोल में ऐश्वर्या

बॉलीवुड निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्डा मुख्य किरदार निभाएंगे. फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है जिसे रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया है.

सरबजीत, ऐश्वर्या राय बच्चन, रणदीप हुड्डा
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2015 10:37:08 IST
मुंबई. बॉलीवुड निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म ‘सरबजीत’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्डा मुख्य किरदार निभाएंगे. फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है जिसे रणदीप हुड्डा ने ट्वीट किया है.
 
फिल्म ‘सरबजीत’ पंजाब के सरबजीत सिंह के जीवन पर बन रही है जिन्हें जासूसी और आतंकवाद के आरोप में पाकिस्तान में फांसी की सजा दी गई थी लेकिन वो सज़ा पाकिस्तान सरकार हर बार टालती रही. सरबजीत का रोल रणदीप कर रहे हैं.
 
मैरी कॉम के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं उमंग
 
बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर प्रियंका चोपड़ा के साथ शानदार बायोपिक बना चुके उमंग कुमार ‘सरबजीत’ बना रहे हैं इसलिए इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद है.
 
सरबजीत की बहन दलबीर कौर लंबे समय तक सरबजीत की रिहाई का अभियान चलाती रहीं लेकिन अप्रैल, 2013 में लाहौर जेल में कैदियों ने सरबजीत पर हमला कर दिया जिसके कुछ दिनों बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
 
 

Tags