Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: इस फिल्म में अलग लुक में नज़र आएगा ‘साला खड़ूस’

VIDEO: इस फिल्म में अलग लुक में नज़र आएगा ‘साला खड़ूस’

बॉक्सिंग पर आधारित आर माधवन की अगली फिल्म 'साला खड़ूस' का ट्रेलर लॉंच कर दिया गया है. इस फिल्म में माधवन एक अलग लुक में नज़र आएंगे.

sala khadoos, r madhvan
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2015 04:03:01 IST

मुंबई. बॉक्सिंग पर आधारित आर माधवन की अगली फिल्म ‘साला खड़ूस’ का ट्रेलर लॉंच कर दिया गया है. इस फिल्म में माधवन एक अलग लुक में नज़र आएंगे.

इस फिल्म में माधवन एक बॉक्सिंग कोच का किरदार निभा रहे हैं, जो बहुत ही खड़ूस और गुस्से वाला है, फिल्म में ऋतिका सिंह मुख्य महिला किरदार में हैं और इस फिल्म में उन्हें एक मुक्केबाज खिलाड़ी का किरदार निभाते देखा जाएगा.

बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रही सुधा कोंगारा प्रसाद की इस फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी हैं. फिल्म अगले साल 29 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Tags