Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तान ने बाजीराव-मस्तानी को बताया इस्लाम विरोधी, लग सकता है बैन

पाकिस्तान ने बाजीराव-मस्तानी को बताया इस्लाम विरोधी, लग सकता है बैन

संजय लीला भंसाली फिल्म बाजीराव-मस्तानी पाकिस्तान में बैन हो सकती है. पाकिस्तान सेंसर बार्ड(सीबीएफसी) ने मूवी को इस्लाम विरोधी बताते हुए एक बार फिर से रिव्यू करने का फैसला किया है. जबकी पाकिस्तान के दो लोकल बॉर्ड ने इस फिल्म को पास कर दिया है.

Bajirao mastani, Deepika Padukone, ranveer singh
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2015 13:30:12 IST
कराची. संजय लीला भंसाली फिल्म बाजीराव-मस्तानी पाकिस्तान में बैन हो सकती है. पाकिस्तान सेंसर बार्ड(सीबीएफसी) ने मूवी को इस्लाम विरोधी बताते हुए एक बार फिर से रिव्यू करने का फैसला किया है. जबकी पाकिस्तान के दो लोकल बॉर्ड ने इस फिल्म को पास कर दिया है.
 
सीबीएफसी चेयरमैन मोबाशेर हसन ने कहा कि इस फिल्म में जो इंटीमेट सीन है, वो हमारे लिए कोई बड़ा विषय नहीं है, लेकिन यह फिल्म एक हिस्टोरिकल ड्रामा है, जो कहीं ना कहीं इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि दो लोकल बोर्ड्स ने इस फिल्म को पास किया है, जबकि लोकल डिस्ट्रीब्यूटर ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, इसलिए हमने पूरी फिल्म को रिव्यू करने के लिए कहा है. 18 दिसंबर को यह फिल्म भारत में रिलीज हो रही है. 
 
बता दें कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने साल 2014 में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘शाहिद’ की रिलीज पर भी बैन लगा दिया था. बोर्ड का कहना था कि यह फिल्म पाकिस्तान की ‘आइडियोलॉजी के खिलाफ’ है. आमिर खान की ‘पीके’ में भी काफी कट लगाए गए थे.

Tags