Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • INDIA न्यूज पर वरूण-कृति, साझा किए ‘दिलवाले’ से जुड़े कई किस्से

INDIA न्यूज पर वरूण-कृति, साझा किए ‘दिलवाले’ से जुड़े कई किस्से

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'दिलवाले' में शाहरुख और काजोल की रोमांटिक जोड़ी के साथ-साथ वरुण धवन और कृति सैनन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

dilwale, shahrukh khan, kajol, varun dhawan, kriti senon, rohit shetty
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2015 11:07:00 IST

नई दिल्ली. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘दिलवाले’ में शाहरुख और काजोल की रोमांटिक जोड़ी के साथ-साथ वरुण धवन और कृति सैनन भी मुख्य भूमिका में नजर   आने वाले हैं.

दिलवाले के प्रमोशन के दौरान इंडिया न्यूज के मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत के साथ वरूण धवन और कृति सेनन ने फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए है.

इंटरव्यू के दौरान वरूण और कृति ने शाहरुख और काजोल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पर्दे पर ही नहीं पर्दे के पीछे उनकी कैमिस्ट्री लाजवाब है.

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि ये फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है बल्कि फिल्म में दो भाईयों के प्यार, उनके त्याग और उनके परिवार को भी दिखाया गया है.

वरूण-कृति ने कहा कि ये फिल्म सीधी-सादी कहानी भी नहीं है, फिल्म में कई ट्विस्ट हैं जो इस फिल्म को खास बनाते हैं.

वीडियो में देखिए वरूण-कृति सेनन से राणा यशवंत की पूरी बातचीत

 

Tags