Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अबराम-अराध्या ही ले सकते हैं शाहरुख-काजोल की जगह: SRK

अबराम-अराध्या ही ले सकते हैं शाहरुख-काजोल की जगह: SRK

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की नज़र में उनके बेटे अबराम खान और अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन की जोड़ी ही सिनेमा के पर्दे पर उनकी और काजोल की जोड़ी की जगह ले सकती है.

शाहरुख खान, काजोल
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2015 12:04:57 IST
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की नज़र में उनके बेटे अबराम खान और अभिषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी अराध्या बच्चन की जोड़ी ही सिनेमा के पर्दे पर उनकी और काजोल की जोड़ी की जगह ले सकती है.
 
काजोल के साथ दिलवाले फिल्म का प्रोमोशन कर रहे शाहरुख खान से एक पत्रकार ने पूछा कि वो बॉलीवुड में किस जोड़ी को अगला शाहरुख-काजोल जोड़ी के तौर पर देखते हैं. पत्रकार ने सवाल के साथ दीपिका-रणबीर, दीपिका-रणवीर, रणबीर-कैटरीना, सिद्धार्थ-आलिया, फवद-सोनम जैसी जोड़ियों के नाम भी लिए.
 
जवाब में शाहरुख ने कहा कि सिर्फ अबराम खान और अराध्या बच्चन की ही जोड़ी में वो दम है जो सुनहले पर्दे पर शाहरुख और काजोल की जगह ले सके.
 
शाहरुख के इस जवाब से अलग राय रखते हुए काजोल ने शाहरुख का ध्यान इस बात की ओर दिलाया कि अराध्या की उम्र अबराम से ज्यादा है तो शाहरुख ने कहा, “तो क्या हुआ. अगर मैं छोटा होता तो क्या तुम मुझसे रोमांस नहीं करती. प्यार की उम्र नहीं होती.”

Tags