Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिंगर रेमो पर गाड़ी ठोकने और लड़की को धमकाने का केस दर्ज

सिंगर रेमो पर गाड़ी ठोकने और लड़की को धमकाने का केस दर्ज

सिंगर रेमो फर्नाडीस के खिलाफ नाबालिग लड़की को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. लड़की की शिकायत पर गोवा के पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी जिवबा दलवी ने बताया कि रेमो के बेटे जोनाह के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2015 14:57:36 IST
गोवा. सिंगर रेमो फर्नाडीस के खिलाफ नाबालिग लड़की को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है. लड़की की शिकायत पर गोवा के पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी जिवबा दलवी ने बताया कि रेमो के बेटे जोनाह के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया था. और रेमो को खिलाफ भी समन जारी किया जाएगा साथ ही रेमो से बार-बार फोन या एसएमएस के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
 
बता दें कि एक दिसंबर को रेमो के बेटे की कार से लड़की की एक्सीडेंट हो गई थी. जिसके बाद हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था
पीड़िता की ओर से मामला दर्ज करने वाले वकील आयर्स रोड्रिग्स के अनुसार, रेमो ने तीन दिसम्बर को बमबोलिम में स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज के वॉर्ड नम्बर 105 में नाबालिग लडकी को मौखिक तौर पर अपशब्द कहे थे.

Tags