Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 17 जनवरी को बंद हो जाएगा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल!

17 जनवरी को बंद हो जाएगा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल!

कपिल शर्मा और उनकी टीम ने टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 जनवरी को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. कपिल और उनकी टीम कलर्स चैनल के व्यवहार से खुश नहीं है.

कॉमेडी नाइट्स, कपिल शर्मा
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2015 15:54:42 IST
नई दिल्ली. कपिल शर्मा और उनकी टीम ने टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 जनवरी को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित किया जाएगा.
 
कपिल और उनकी टीम कलर्स चैनल के व्यवहार से खुश नहीं है. टीम का कहना है कि इसी चैनल के दूसरे शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ का नाम और फॉर्मेट कपिल के शो से बहुत मिलता-जुलता है जिसकी वजह से कॉमेडी नाइट्स को साइडलाइन किया जा रहा है. 
 
कपिल ने कहा कि हम पिछले तीन सालों से अपने कंटेंट से ऑडियंस को मनोरंजन करते आ रहे थे मगर हमारा शो जब ऑडियंस का फेवरेट शो बन गया तो उन्होंने सेम लाइन पर एक दूसरा शो भी लॉन्च कर दिया. सेलिबेट्रीज जो पहले ही हमारे शो पर आने को तैयार थे, उन्हें कहा जाने लगा कि उन्हें उस शो में भी जाना पड़ेगा. मैं समझता हुं कि चैनल के ऊपर भी काम का प्रेशर रहता है कि वे हिट शो दें लेकिन एक शो को दूसरे शो की वजह से खराब करना गलत है.
 
 

Tags