Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तानी अखबार में छपे नरगिस के विज्ञापन से मचा बवाल

पाकिस्तानी अखबार में छपे नरगिस के विज्ञापन से मचा बवाल

पाकिस्तान के अखबार ज़ंग के पहले पन्ने पर बॉलीवुड एक्टर नरगिस फाखरी की मॉडलिंग वाले एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बवाल हो रहा है. लोगों ने इस विज्ञापन को घटिया और बेतुका तक करार दिया है.

nargis fakhri
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2015 06:12:42 IST
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के अखबार ज़ंग के पहले पन्ने पर बॉलीवुड एक्टर नरगिस फाखरी की मॉडलिंग वाले एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बवाल हो रहा है. लोगों ने इस विज्ञापन को घटिया और बेतुका तक करार दिया है.
 
इस विज्ञापन में नरगिस लाल रंग की ड्रेस पहनकर फोन का एड करती नजर आ रहीं हैं. एक पाकिस्तानी पत्रकार अंसार अब्बासी ने टि्वटर पर इस विज्ञापन की निंदा करते हुए लिखा, ‘इस बेतुके फ्रंट पेज एड के लिए ज़ंग ग्रुप का कड़ा विरोध करता हूं.‘ विज्ञापन को लेकर नरगिस ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.

Tags