Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडियन भारती सिंह कर रही हैं अगले साल शादी

कॉमेडियन भारती सिंह कर रही हैं अगले साल शादी

फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अगले साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रहीं हैं. उनके बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया टीवी पर आने वाले कॉमेडी शोज के जाने-माने लेखक हैं.

comedian bharti singh, comedy nights bachao
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2015 14:27:44 IST

मुंबई. फेमस कॉमेडियन भारती सिंह अगले साल 2016 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रहीं हैं. उनके बॉयफ्रेंड हर्ष लिम्बाचिया टीवी पर आने वाले कॉमेडी शोज के जाने-माने लेखक हैं. भारती की मानें तो शादी के बाद वो कुछ समय के लिए काम से ब्रेक लेकर अपना ध्यान अपने पति और फैमिली की ओर लगाना चाहती हैं.

भारती खुद बताती हैं, ‘मेरा काम लोगों को हंसाना और उनका मनोरंजन करना है. जब बात लाइफ पार्टनर की थी, तो मुझे ऐसा पति चाहिए था जो मुझे समझे. मैं खुद बहुत बोलती हूं लेकिन मुझे पति शांत स्वभाव का चाहिए था जो काफी मैच्योर हो और मुझे ढेर सारा प्यार करे.’

Tags