मुंबई. एक्टर शाहिद कपूर ने ‘बाजीराव मस्तानी’ में प्रियंका चोपड़ा के दमदार अभिनय को देखकर हैरत में पड़ गए हैं. उन्होंने प्रियंका के तारीफ में कहा कि प्रियंका अपने टॉप फॉर्म में हैं. शाहीद ने फिल्म में प्रियंका के साथ ही दीपिका पादुकोण के अभिनय को भी सराहा.
@deepikapadukone ethereal and peaking as an artist in every way. @priyankachopra in top form. And above all sanjay leela bhansali.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 23, 2015
दोनों अभिनेत्रियों ने ट्वीट करते हुए शाहिद को जवाब दिया. प्रियंका ने लिखा धन्यवाद शाहिद, अच्छा लगा ये जानकर कि तुम्हें फिल्म पसंद आई. प्रियंका ने कपूर के साथ ‘कमीने’ और ‘तेरी मेरी कहानी’ फिल्म में काम किया है. दीपिका ने भी ट्वीट किया ‘बहुत बहुत धन्यवाद शाहिद.’