Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं ‘क्या कूल हैं हम 3’ का ट्रेलर

1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं ‘क्या कूल हैं हम 3’ का ट्रेलर

बॉलीवुड की पहली पोर्न कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल है हम-3' के ट्रेलर को देखने वालो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस ट्रेलर को महज दस दिनों के अंंदर ही यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है.

KYA KOOL HAIN HUM 3, TRAILER
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2015 09:46:13 IST
मुंबई. बॉलीवुड की पहली पोर्न कॉमेडी फिल्म ‘क्या कूल है हम-3’ के ट्रेलर को देखने वालो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इस ट्रेलर को महज दस दिनों के अंंदर ही यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके है. 
 
इस मौके पर इस फिल्म के एक्टर आफताब शिवदासानी ने टि्वटर पर सभी दर्शकों को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि 1 करोड़ व्यू. इस प्यार के लिए फैन्स का शुक्रिया और 22 जनवरी 2016 के लिए तैयार रहें. वहीं तूषार कपूर ने भी अपनी आने वाली फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ और ‘मस्तीजादे’ के बारे में ट्विटर पर लिखा कि ‘खुशियों का रविवार. मेरी दो अश्लील कॉमेडी, दोनों अपनी तरह से रॉकिंग है. इसे अपना प्यार दें.’
 
बता दें कि ‘क्या कूल हैं हम 3’  एकता कपूर और उमेश घेडगे डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसमें मंदाना करीमी के अलावा आफताब शिवदासानी और तुषार कपूर लीड रोल में हैं. यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी.
 
 

Tags