Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अलग नहीं हुए हैं रणबीर-कैटरीना, एक साथ मनाया क्रिसमस

अलग नहीं हुए हैं रणबीर-कैटरीना, एक साथ मनाया क्रिसमस

मुंबई. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेक-अप को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लग गया है क्योंकि हाल ही में दोनों क्रिसमस के मौके पर एक साथ सेलिब्रेट करते दिखाई दिए. उनके साथ उनकी बहनें करिश्मा और करीना भी मौजूद थीं.

Ranbeer-Katrina
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2015 12:03:35 IST
मुंबई. रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के ब्रेक-अप को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लग गया है क्योंकि हाल ही में दोनों क्रिसमस के मौके पर एक साथ सेलिब्रेट करते दिखाई दिए. उनके साथ उनकी बहनें करिश्मा और करीना भी मौजूद थीं.
 
अफवाहें उड़ी थीं कि दीपिका पादुकोण की वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आ गई है लेकिन फिलहाल इन तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि कैटरीना रणबीर के साथ ही हैं. रणबीर-कैटरीना की ये तस्वीरें आने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं. 
 
वैसे तो कैटरीना हर साल क्रिसमस अपनी फैमिली के साथ लंदन में मनाती हैं लेकिन इस साल उन्होंने लंदन ना जाकर रणबीर की फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया. वहीं रणबीर भी अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग खत्म कर के लंदन से वापस आये थे. फिल्म में रणबीर के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. साथ ही ऐश्वर्य राय बच्चन भी अहम किरदार में हैं. 
 
 

Tags