Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण का शाहरुख से वादा, आर्यन को मैं ही लॉन्च करुंगा

करण का शाहरुख से वादा, आर्यन को मैं ही लॉन्च करुंगा

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर हमेशा से यूथ फ्लेवर को समय-समय पर कास्ट करते रहे हैं. हाल ही उन्होंने बताया कि वह शाहरुख के बेटे आर्यन को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. उनके अलावा कोई और शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लॉन्‍च नहीं कर सकता.

karan johar, shahrukh khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2015 13:03:55 IST
मुंबई. बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर हमेशा से यूथ फ्लेवर को समय-समय पर कास्ट करते रहे हैं. हाल ही उन्होंने बताया कि वह शाहरुख के बेटे आर्यन को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. उनके अलावा कोई और शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लॉन्‍च नहीं कर सकता.
 
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा,” मैं शाहरुख खान से हमेशा कहता हूं कि मैं अपनी फिल्मों में यूथ फ्लेवर सिर्फ इसलिए बनाकर रखना चाहता हूं क्योंकि मैं आर्यन को लॉन्‍च करना चाहता हूं. मेरे अलावा आर्यन को और कोई भी लॉन्‍च नहीं कर सकता. शाहरूख मेरे दोस्त ही नहीं, परिवार की तरह हैं. मैं ये रिलेशन आने वाली पीढ़ी के साथ भी बना कर रखना चाहूंगा.”
 

Tags