Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: क्या आपने देखा शर्मीली मंदाना करीमी का हॉट फोटोशूट

VIDEO: क्या आपने देखा शर्मीली मंदाना करीमी का हॉट फोटोशूट

रियलीटी टीवी शो 'बिग बॉस' के घर में बंद ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी का बालाजी मोशन पिक्चर्स ने एक बिकनी फोटोशूट वीडियो लांच किया है जिसमें वह भेहद हॉट नजर आ रही हैं.

Mandana Karimi
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2015 08:37:22 IST
मुंबई. रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के घर में बंद ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी का बालाजी मोशन पिक्चर्स ने एक बिकनी फोटोशूट वीडियो लांच किया है जिसमें वह भेहद हॉट नजर आ रही हैं.
 
बता दें ‘बिग बॉस’ के घर में भले ही मंदाना को लोग उन्हें शर्मीली और बेचारी समझते हैं लेकिन उनके इस फोटोशूट वीडियो में जिसमें वह अलग अलग तरह की बिकनी पहने नजर आ रही हैं इससे साफ जाहिर होता है कि वह बिग बॉस के घर में अंदर बेचारी और शर्मीली होने का सिर्फ दिखावा कर रही हैं. वहीं उनके करीबी सूत्रों की माने तो वह रियल लाइफ में बहुत ही बिंदास लड़की हैं. 
 
इस फोटोशूट के बारे में वहां पर मौजूद एक सूत्र ने बताया कि मंदाना को एक हॉट पैंट और टैंक टॉप में फोटोशूट करना था लेकिन उन्होंने निर्देशक को बिकिनी फोटोशूट करने का आईडिया दिया था. फिलहाल मंदाना पॉर्न कॉमेड़ी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम’ में तुषार कपूर के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज होगी.
 
IANS
 

Tags