Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘उतरन’ के फेमस कपल रश्मि और नंदिश लेंगे तलाक

‘उतरन’ के फेमस कपल रश्मि और नंदिश लेंगे तलाक

कलर्स के टीवी सीरियल 'उतरन' के फेमस कपल रश्मि देसाई और नंदिश संधू तलाक लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नंदिश मॉडल अंकिता शोरी को डेट कर रहे हैं जिसकी वजह से उनकी शादी टूट रही है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2015 14:15:27 IST
मुंबई. कलर्स के टीवी सीरियल ‘उतरन’ के फेमस कपल रश्मि देसाई और नंदिश संधू तलाक लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक नंदिश मॉडल अंकिता शोरी को डेट कर रहे हैं जिसकी वजह से उनकी शादी टूट रही है. रश्मि के दोस्त और परिवारवालों ने नंदिश पर धोखा देने का आरोप लगाया है.
 
पिछले दिनों दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी है. नंदिश ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि काफी कोशिशों के बाद वह रश्मि से अलग हो रहे हैं क्योंकि इस रिश्ते को बचाने के लिए वह जितना एफर्ट कर सकते थे उन्होंने कर लिया. रश्मि ने तलाक की अर्जी को लेकर कहा कि अगर आप किसी रिश्ते में खुश नहीं है तो उसे ढोने से बेहतर है कि उससे बाहर निकला जाए.
 

Tags