Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर-कैटरीना के बॉलकनी किस से खटपट की ख़बरें हवा हो गईं

रणबीर-कैटरीना के बॉलकनी किस से खटपट की ख़बरें हवा हो गईं

बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अपने बीच खटपट की अफवाहों को नए साल से पहले एक किस के साथ झूठा साबित कर दिया है. मुंबई मिरर के फोटोग्राफर राजू शेलार ने उनके बांद्रा अपार्टमेंट के बाहर काफी दूर से उनके किस को कैच किया है.

रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2016 09:51:41 IST
मुंबई. बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ ने अपने बीच खटपट की अफवाहों को नए साल से पहले एक किस के साथ झूठा साबित कर दिया है. मुंबई मिरर के फोटोग्राफर राजू शेलार ने उनके बांद्रा अपार्टमेंट के बाहर काफी दूर से उनके किस को कैच किया है.
 
राजू शेलार के मुताबिक रणबीर अपने बांद्रा अर्पाटमेंट पर रात करीब 9 बजे से बीयर पी रहे थे. रात करी 10.30 बजे वहां कैटरीना पहुंचीं. दोनों ने करीब आधे घंटे तक बातचीत की और इस दौरान बॉलकनी में ही काफी क्लोज हो गए जिसे शेलार ने कैमरे में कैद कर लिया.
 
बॉलीवुड के ज्यादातर सितारे इस समय नया साल मनाने देश से बाहर या देश के अंदर ही किसी और शहर का रुख कर चुके हैं लेकिन कैटरीना के काम में बिजी होने की वजह से रणबीर और कैट दोनों ने नए साल का स्वागत मुंबई में ही किया है. कैटरीना की फितूर जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Tags