Inkhabar

मानो या न मानो, #HappyBirthdayKRK ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड

बॉलीवुड के बैडमाउथ ब्वॉय कमाल रशिद खान उर्फ केआरके का आज जन्मदिन है और ट्विटर पर #HappyBirthdayKRK ट्रेंड के हिसाब से नंबर 1 पर चल रहा है. जाहिर तौर पर केआरके को नंबर 1 पर ट्रेंड करता देख बॉलीवुड में कई लोगों के पेट में दर्द हो गया होगा.

कमाल रशिद खान, केआरके, शाहरुख खान, एसआरके
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2016 10:25:08 IST
मुंबई. बॉलीवुड के बैडमाउथ ब्वॉय कमाल रशिद खान उर्फ केआरके का आज जन्मदिन है और ट्विटर पर #HappyBirthdayKRK ट्रेंड के हिसाब से नंबर 1 पर चल रहा है. जाहिर तौर पर केआरके को नंबर 1 पर ट्रेंड करता देख बॉलीवुड में कई लोगों के पेट में दर्द हो गया होगा.
 
केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ अपनी एक तस्वीर 31 दिसंबर को लगाई थी जिसे पिन करके सबसे ऊपर लगाकर छोड़ दिया है. ये फोटो शाहरुख के घर की है लेकिन कब की है और कमाल क्यों शाहरुख से मिलने गए, ये साफ नहीं है.
 

Tags