Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिरकार सलमान ने ली मंदाना की क्लास, कहा शाना कौआ

आखिरकार सलमान ने ली मंदाना की क्लास, कहा शाना कौआ

बिग बॉस के शो में काफी लंबे समय बाद दंबग मेजबान सलमान खान विवादित कंटेस्टेंट मंदाना करीमी पर गुस्सा होते दिखे. चौंका देने वाली बात यह है कि उन्होंने मंदाना को शाना कौआ तक कह डाला.

Salmaan Khan, Mandana Karimi
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2016 12:11:52 IST
मुंबई. बिग बॉस के शो में काफी लंबे समय बाद दंबग मेजबान सलमान खान विवादित कंटेस्टेंट मंदाना करीमी पर गुस्सा होते दिखे. चौंका देने वाली बात यह है कि उन्होंने मंदाना को शाना कौआ तक कह डाला.
 
मंदाना के व्यवहार से सलमान खासे नाराज दिखे और कहा कि कौआ भले ही कितना शाना हो पर उसे कोई पालता नहीं है. सलमान ने जब मंदाना की क्लास लेनी शुरू की तो पहले तो मंदाना इसे मजाक में ले गईं पर जब सलमान ने कहा कि यह एक सीरियस बात है तो माहौल बिल्कुल बदल गया.
 
सलमान ने इन बातों की वजह से ली क्लास
 
उन्होंने  मंदाना को कहा कि अगर तुम रियल में भी ऐसी हो तो यह बिल्कुल अच्छी बात नहीं है. अगर तुम ये सब गेम खेलने के लिए कर रही हो तो भूलो मत घर में और भी लोग हैं और वे इस तरीके से गेम को नहीं जीतना चाहेंगे.
 
शो में एरोगेंस और बदतमीजी के लिए मशहूर मंदाना से सलमान ने कहा, “तुमने लाइन क्रॉस की है और घर वाले चाहते तो वे भी लाइन क्रॉस कर सकते थे पर उन्होंने हद कभी पार नहीं की जितनी तुमने की है.”

Tags