Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पहली बार ढ़ंग से डांस किया सनी ने, कपड़े भी सही हैं

पहली बार ढ़ंग से डांस किया सनी ने, कपड़े भी सही हैं

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोन की आने वाली फिल्म मस्तीजादे का नया गाना 'होर नाच' रिलीज हो गया है. गाने में सनी, तुषार कपूर और वीर दास मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही सन्नी ने साल 2016 का अपना पहला आइटम सॉंग भी दिया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2016 16:00:00 IST
मुंबई. बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री सनी लियोन की आने वाली फिल्म मस्तीजादे का नया गाना ‘होर नाच’ रिलीज हो गया है. गाने में सनी, तुषार कपूर और वीर दास मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. साथ ही सनी ने साल 2016 का अपना पहला आइटम सॉंन्ग भी दिया है.
 
बता दें कि 29 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म में सनी डबल रोल में नजर आने वाली है जिसमें उनके किरदारों के नाम लिली लेले, लैला लेले होंगे. वहीं, इनके प्रेमी होंगे तुषार कपूर और वीर दास.
 
 
 

फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ पता चल रहा है कि सेक्स और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखा जाएगा. साथ ही फिल्म डबल मिनिंग डॉयलाग्स से भी भरी है.
 
बता दें कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रोक दिया था लेकिन मंजूरी मिलने पर यह फिल्म बहुत जल्द पर्दे पर होगी. 

Tags