Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका कर रही हैं हॉलीवुड में डेब्यू, विन डिजल होंगे साथ

दीपिका कर रही हैं हॉलीवुड में डेब्यू, विन डिजल होंगे साथ

दीपिका पादुकोण बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म में दिखने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार विन डिजल के साथ होगी. इसे लेकर पिछले दिनों दोनों की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी जिसमें विन का बैक नजर आ रहा है.

Deepika Padukon, vin diesel
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2016 16:34:54 IST
मुंबई. दीपिका पादुकोण बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म में दिखने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म हॉलीवुड सुपरस्टार विन डिजल के साथ होगी. इसे लेकर पिछले दिनों  दोनों की एक तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी जिसमें विन का बैक नजर आ रहा है.
 
विन डीजल स्टारर मूवी XXX, ‘जेंडर केज रिटर्न्स’  फिल्म की शूटिंग अगले महीने फरवरी में शुरू होगी. फिल्म में दीपिका को लेने की बात को स्वीकारते हुए निर्देशक डीजे कारुसो ने ट्विवटर पर लिखा, ‘यह ‘ट्रिपल एक्स’ मूवी की तीसरी फिल्म होगी.
 
इसकी शूटिंग 13 जनवरी से शुरू होगी. दीपिका इस मूवी में फऱवरी में काम करेंगी. फिल्म में जेट ली और टोनी जा भी नजर आएंगे. इस सीरीज की पहली फिल्म साल 2005 में रिलीज हुआ था.
 

Tags