Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पहली बार कैटरीना ने रणबीर के लिए कहा, प्यार की बांहो में रहकर बदनामी पसंद

पहली बार कैटरीना ने रणबीर के लिए कहा, प्यार की बांहो में रहकर बदनामी पसंद

मुंबई. ‘फितूर’ के पोस्टर रिलीज के दौरान कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर पहली बार कुछ बोला. जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अपने इंटीमेट फोटो लीक को लेकर आपका क्या कहना है? तब कैटरीना का जवाब होश उड़ाने वाले थे.   उन्होंने कहा कि ऐसी बदनामी मैं हमेशा चाहूंगी. […]

ranbir kapoor, katrina kapoor, fitoor
inkhbar News
  • Last Updated: January 6, 2016 17:12:07 IST
मुंबई. ‘फितूर’ के पोस्टर रिलीज के दौरान कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर पहली बार कुछ बोला. जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि अपने इंटीमेट फोटो लीक को लेकर आपका क्या कहना है? तब कैटरीना का जवाब होश उड़ाने वाले थे.
 
उन्होंने कहा कि ऐसी बदनामी मैं हमेशा चाहूंगी. अपने प्यार की बांहो में रहना बदनामी है तो यह बदनामी मुझे पसंद है.
 
Inkhabar
 
बता दें कि बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ हाल ही में बांद्रा अर्पाटमेंट के बालकनी में काफी क्लोज दिखे थे. इस मोमेंट को मुंबई मिरर के फोटोग्राफर राजू शेलार ने कैमरे में कैद कर लिया था. यह फोटो रिवील होते ही वायरल हो गई थी.

Tags