Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्वांटिको के बाद हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आएंगी प्रियंका !

क्वांटिको के बाद हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ में नजर आएंगी प्रियंका !

क्वांटिको गर्ल प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों प्रियंका ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ देखी भी जा रही हैं.

quantico
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2016 14:12:25 IST
नई दिल्ली. क्वांटिको गर्ल प्रियंका चोपड़ा बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म को लेकर इन दिनों प्रियंका ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ देखी भी जा रही हैं. हाल ही में अमेरिकन टीवी सीरियल क्वांटिको के जरिए अंतरराष्टीय जगत में अपनी अलग पहचान बनाने के बाद प्रियंका जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकती है.
 
द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इस महीने ही जॉनसन ने मॉडल केली रोहबर्च को सोशल मीडिया पर फैंस से मिलवाया था. केली इस फिल्म में पामेला एंडरसन का किरदार निभाएंगी.
 
वहीं चर्चा है कि अगर प्रियंका की हां हो जाती है तो इस फिल्म में  विलेन की भूमिका में नजर आ सकती हैं. प्रियंका इसको लेकर काफी उत्साहित भी हैं. प्रियंका हालिया रिलीज बॉलीवुड फिल्म बाजीराव मस्तानी में काफी दमदार रूप में नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
 

Tags