Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कभी नहीं बनूंगा दादी, पक चुका हूं इस किरदार सेः अली

कभी नहीं बनूंगा दादी, पक चुका हूं इस किरदार सेः अली

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में शराबी दादी बने अली असर अब इस किरदार से बुरी तरह बोर हो चुके हैं. अली ने कहा कि वह इस किरदार को दोबारा नहीं निभाना चाहते है

comedy nigts wid kapil
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2016 10:55:42 IST
मुंबई. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में शराबी दादी बने अली असगर अब इस किरदार से बुरी तरह बोर हो चुके हैं.  अली ने कहा कि वह इस किरदार को दोबारा नहीं निभाना चाहते है. इसलिए वह यह सब से अलग नए शो के तरफ रुख कर रहें है जिसका नाम ‘वो तेरी भाभी है पगले’  है.
 
उन्होंने कहा मुझे लगता है कि हमने कॉमेडी नाइट्स को सही मोड़ पर लाकर खत्म किया है और किरदार को जितना फेम मिलना था वह मिला चुका है.  
 
कॉमिडी नाइट्स विद कपिल के अन्य कलाकारों ने अलग-अलग किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट किया लेकिन मैं पिछले तीन सालों से दादी के रोल में ही रहा. मैं एक ही तरह के गेटअप में दिखता रहा. अब यदि यह शो किसी और चैनल पर आए तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी मेरा यह रोल कोई और निभाए. 
 
बता दें कि ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में अली असगर, कपिल की शराबी दादी का किरदार निभा रहें थे.

Tags