Inkhabar

बिग बॉस 9: प्रिया मलिक बनी दूसरी फाइनालिस्ट !

विवादित रियेलटी शो बिग बॉस 9 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट प्रिया मलिक फाइनल दो में पहुंच गई हैं. बता दें कि अपनी आक्रामक व्यवहार को लेकर मश्हूर प्रिया ने शो में आते ही विवाद खड़े कर दिए थे.

Bigg Boss 9
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2016 14:34:18 IST

मुंबई. विवादित रियेलटी शो बिग बॉस 9 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट प्रिया मलिक फाइनल दो में पहुंच गई हैं. बता दें कि अपनी आक्रामक व्यवहार को लेकर मश्हूर प्रिया ने शो में आते ही विवाद खड़े कर दिए थे.

शो में इससे पहले बिग बॉस सीजन 6 के कंटेस्टेंट इमाम सिद्दकी को भी बुलाया गया है. सीजन 6 में उनके अनुभव की वजह से उन्हें भी इस बार के वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है. बिग बॉस के अनुसार इमाम शो में घरवालों को टास्‍क देगें और दूसरा फाइनालिस्‍ट चुनेंगे.

इमाम ने दिया टासक

इमाम ने घर में घुसते ही घरवालों को बताया कि वे कैसा खेल रहे हैं. हाल ही में शो को होस्‍ट कर रहे सलमान खान ने प्रिया को ‘वन मैन आर्मी’ की संज्ञा दी थी जिसका इमाम ने भी समर्थन किया.

प्रिया ने इस सीजन के मिडल में घर में इंट्री की थी. घर में प्रिया सभी टास्‍कों को बखूबी निभा रही हैं. वो कई बार मंदाना और प्रिया के साथ बहस करती नजर आई थी. प्रिंस पहले फाइनालिस्‍ट हैं जो फिनाले में पहुंच चुके हैं.

Tags