पराई नारी को देखने पर खुश हो जाती हैं इनकी लुगाई !
पराई नारी को देखने पर खुश हो जाती हैं इनकी लुगाई !
क्या आप सपने में भी ऐसा सोच सकते हैं कि आप किसी और लड़की की ओर देखें और आपकी पत्नी इस बात से खुश हो जाए. छोड़िए, आपसे नहीं हो पाएगा. लेकिन, टीवी के पर्दे पर ऐसा होने जा रहा है बहुत जल्द.
मुंबई. क्या आप सपने में भी ऐसा सोच सकते हैं कि आप किसी और लड़की की ओर देखें और आपकी पत्नी इस बात से खुश हो जाए. छोड़िए, आपसे नहीं हो पाएगा. लेकिन, टीवी के पर्दे पर ऐसा होने जा रहा है बहुत जल्द.
लाइफ ओके चैनल का नया शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ एक ऐसे पति की कहानी है जो अपनी पत्नी की ऐसी ही आदतों से परेशान है. उसकी पत्नी शॉपिंग नहीं करती. उसकी पत्नी यह देखकर गदगद हो जाती है कि वो पराई नारी को निहार रहा है. ये पत्नी दिन में आशा और रात में बिपाशा बन जाती है.
इतना ही नहीं, सास के साथ खेलती है. और पति इन सब से इतना परेशान है कि वो डॉक्टर के पास पहुंच गया है. इस सीरियल से रिद्धिमा पंडित डेब्यू कर रही हैं. शो में रिद्धिमा के साथ करन ग्रोवर हैं. मॉडल रिद्धिमा इससे पहले कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं.