Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिमिक्री मामला: गुत्थी का मजेदार ट्वीट, सोशल मीडिया पर वायरल

मिमिक्री मामला: गुत्थी का मजेदार ट्वीट, सोशल मीडिया पर वायरल

'कॉमेडी नाईट्स विद कपिल' शो के कॉमेडियन कीकू शारदा पर राम रहीम सिंह की मिमिक्री करने की वजह से मुसीबत आई हुई है. जिसमें उन्हें जेल तक का मुंह देखना पड़ा है.

kiku Sharda
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2016 15:13:36 IST
मुंबई. ‘कॉमेडी नाईट्स विद कपिल’ शो के कॉमेडियन कीकू शारदा पर राम रहीम सिंह की मिमिक्री करने की वजह से मुसीबत आई हुई है. जिसमें उन्हें जेल तक का मुंह देखना पड़ा है.
 
हालांकि इस मामले में सोशल मीडिया पर कीकू का सपोर्ट में बॉलीवुड की की हस्तियां उतर भी आई है. लेकिन अब शो में कीकू के को-स्टार सुनील ग्रोवर यानि ‘गुत्थी’ ने ट्वीट करके कीकू का समर्थन तो किया ही साथ ही चुटकी भी ले डाली.
 
एक मजेदार ट्वीट करते हुए इस पूरी घटना को एक लाइन में ही बता दिया. गुत्थी ने ट्वीट कर कहा है- मिमिक्री करने से लगता है डर यू और माई लव चार्जर. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 

सोशल मीडिया पर बहस तक चल रही है कि उन्हें यह विश्वास नहीं हो रहा कि MSG जैसी फिल्मे बनाने वाले राम रहीम मिमक्री पर किसी को जेल भी भिजवा सकते है. 
 

Tags