Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जरीन को होना पड़ा शर्मिंदा, अवॉर्ड शो में नहीं मिली सीट

जरीन को होना पड़ा शर्मिंदा, अवॉर्ड शो में नहीं मिली सीट

बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान को एक अवॉर्ड फंक्शन में शर्मिंदा होना पड़ गया है. जरीन अवॉर्ड शो में थोड़ी देर से पहुंची तो उन्हें वहां पहुंचकर सीट नहीं मिली. जानकारी मुताबिक जरीन को उम्मीद थी कि अगर आयोजकों की तरफ से बुलावा आया है तो सीट भी जरूर दी जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Zarine Khan
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2016 13:28:21 IST
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान को एक अवॉर्ड फंक्शन में शर्मिंदा होना पड़ गया है. जरीन अवॉर्ड शो में थोड़ी देर से पहुंची तो उन्हें वहां पहुंचकर सीट नहीं मिली. जानकारी मुताबिक जरीन को उम्मीद थी कि अगर आयोजकों की तरफ से बुलावा आया है तो सीट भी जरूर दी जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
 
जरीन को जब सीट नहीं मिली को उनके मेंटर सलमान खान ने उन्हें अपनी सीट ऑफर कर डाली लेकिन वह उस सीट पर कब तक बैठ सकती थी. जरीन को यह व्यवहार जरा भी अच्छा नहीं लगा और वह अवॉर्ड शो छोड़कर चली गई.
 
जरीन ने मीडिया को बताया कि उन्हें सीट नहीं मिली है और वह मैनेजमेंट के गैर जिम्मेदार व्यवहार से काफी नाखुश है. बता दें कि जरीन खान की हाल ही में फिल्म हेट स्टोरी 3 रिलीज हुई थी.

Tags