Inkhabar

बॉलीवुड के शहंशाह को लगता है इस बात से डर

मुंबई. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो हर तरह के किरदार निभाने में माहिर हैं लेकिन उन्हें रैम्पवॉक करने में डर लगता है. उनका कहना है कि उनके लिए कैमरे को फेस करना आसान है लेकिन रैम्प पर चलने में उन्हें डर लगता है. हाल ही में फैशन डिजाइनर विक्रम फडनवीस ने अपने करियर […]

अमिताभ बच्चन, रैम्पवॉक
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2016 10:03:35 IST

मुंबई. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो हर तरह के किरदार निभाने में माहिर हैं लेकिन उन्हें रैम्पवॉक करने में डर लगता है. उनका कहना है कि उनके लिए कैमरे को फेस करना आसान है लेकिन रैम्प पर चलने में उन्हें डर लगता है. हाल ही में फैशन डिजाइनर विक्रम फडनवीस ने अपने करियर के 25 साल पूरे होने पर एक खास फैशन शो का आयोजन किया जिसमे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रैम्पवॉक किया.

 
रैम्पवॉक को लेकर बिग बी काफी घबराते हैं और कहते हैं कि मुझे डर लग रहा था कि कहीं सीढ़ी से गिर ना जाऊं, कहीं रैम्प पर चलते समय पायजामा ना अटक जाए. मैं रैम्प पर आने से पहले भगवान से प्रार्थना कर रहा था. 

Tags