Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभी नहीं 24 जनवरी को अलविदा कहेगी कपिल एंड कंपनी

अभी नहीं 24 जनवरी को अलविदा कहेगी कपिल एंड कंपनी

'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' का लास्ट एपिसोड ड्रॉप कर दिया गया. 17 जनवरी को इस शो का लास्ट एपिसोड आना था लेकिन अब इसका फिनाले एपिसोड अगले रविवार को टेलिकास्ट किया जाएगा.

comedy nigts wid kapil
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2016 12:34:31 IST
मुंबई. ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ का लास्ट एपिसोड ड्रॉप कर  दिया गया. 17 जनवरी को इस शो का लास्ट एपिसोड आना था लेकिन अब इसका फिनाले एपिसोड अगले रविवार को टेलिकास्ट किया जाएगा.
 
बता दें कि कपिल के फैन्स तब हैरान रह गए जब चैनल पर कपिल शर्मा के कॉमिडी नाइट्स विद कपिल के बजाय कृष्णा-भारती का कॉमिडी शो ‘कॉमिडी नाइट्स बचाओ’ आने लगा. 
 
कपिल को पहले से डर था कि चैनल शायद लास्ट एपिसोड न दिखाए इसलिए कपिल ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद करता हूं कि कलर्स टीवी अक्षय कुमार के साथ कॉमिडी नाइट्स विद कपिल का अंतिम एपिसोड दिखाएंगी, क्योंकि यह हमारे लिए अपनी ऑडियंस को शुक्रिया कहने का माध्यम है’.
 
फैन्स के लिए खुशखबरी वाली बात यह है की ‘कॉमिडी नाइट्स विद कपिल’ का फिनाले एपिसोड अगले रविवार को टेलिकास्ट किया जाएगा. इसी बीच इस लास्ट एपिसोड की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
 
इस एपिसोड में गुत्थी के रुप में मशहूर सुनील ग्रोवर रोते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीन में भावुक सुनील अपना फेवरिट गाना आप आए हैं इस बगिया में नहीं गा पाए. उनके अलावा नवजोत सिंह सिध्दू, उपासना सिंह भी काफी इमोशनल दिख रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स से लेकर ऑडियंस तक, इस शो को खूब पसंद करते हैं.
 

Tags