Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिट एंड रन: सलमान के खिलाफ SLP दायर करेगी महाराष्ट्र सरकार

हिट एंड रन: सलमान के खिलाफ SLP दायर करेगी महाराष्ट्र सरकार

हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पेटिशन दायर कर सकती है. सरकार ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ वह ऊपरी अदालत में अपील करेगी.

हिट एंड रन केस, सलमान खान, महाराष्ट्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट, स्पेशल लीव पेटिशन
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2016 14:00:59 IST

नई दिल्ली. हिट एंड रन केस में सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पेटिशन दायर कर सकती है. सरकार ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ वह ऊपरी अदालत में अपील करेगी.

कानून और न्याय विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकारी वकीलों को SLP दायर करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी. एक हफ्ते में एसएलपी  दायर कर दी जाएगी.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने पहले ही घोषणा की थी कि वे सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ अपील करेंगे. कानून के मुताबिक, हाईकोर्ट का फैसला का आने के 90 दिनों के अंदर उसे चुनौती दी जा सकती है.

क्या है मामला

साल 2002 में मुंबई में हुए हिट एंड रन केस में सलमान खान को बीते साल 10 दिसंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस ए.आर. जोशी ने सबूतों के अभाव में सलमान खान को बरी कर दिया था. अधिकारियों ने बताया कि मामले की सुनवाई में निचली अदालत ने कॉन्स्टेबल रवींद्र पाटिल के बयान को माना था लेकिन हाई कोर्ट ने इस पर भरोसा करने से इनकार कर दिया.

 

Tags