Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिनेत्री असिन ने की शादी, बॉलीवुड की कई हस्तियां हुई शामिल

अभिनेत्री असिन ने की शादी, बॉलीवुड की कई हस्तियां हुई शामिल

बॉलीवुड एकट्रेस असिन थोट्टूमकल और माइक्रोमैक्स के co-founder राहुल शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने पहले ईसाई रीति रिवाज से शादी की और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से शादी के सभी रश्में पूरी की हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2016 14:25:23 IST
नई दिल्ली. बॉलीवुड एकट्रेस असिन थोट्टूमकल और माइक्रोमैक्स के co-founder राहुल शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने पहले ईसाई रीति रिवाज से शादी की और फिर हिन्दू रीति रिवाजों से शादी की सभी रश्में निभाई. 
 
शादी का शानदार प्रोग्राम दिल्ली के एक रिसॉर्ट होटल में आर्गनाइज्ड किया गया था. खूबसूरत असिन सफेद गाउन पहने हुए थीं जबकि राहुल ने काला सूट पहना था. इस मौके पर असिन और राहुल के करीबी दोस्त सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे. जानकारी के अनुसार अक्षय ने ही इन दोनों को पहली बार मिलवाया था.
 
कैथलिक स्टाइल में हुई शादी सुबह करीब 11 बजे शुरु हुआ जो 30 मिनट तक चला. इसके बाद शाम में हुई हिन्दू रीति रिवाजों वाले शादी में उत्तर भारतीय विवाह समारोहों जैसे जय माला और फेरे की रस्में हुईं. राहुल अपनी बारात में एक खुली कार में बैठकर आए. दोनों ही समारोह निजी रखे गए थे और होटल के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
 
Inkhabar
 

Tags