Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 9: घर से कीथ के बाद अब रोशल और ऋषभ हुए बाहर

बिग बॉस 9: घर से कीथ के बाद अब रोशल और ऋषभ हुए बाहर

बिग बॉस के फाइनल वीक में कंटेस्टेंट्स के निकलने का दौर जारी है. अब इस पर पैनी नजर रखी जा रही है कि अब किसका नंबर है? बिग बॉस के घर से कीथ के आधी रात में बाहर जाने के बाद बाकी चारों कंटेस्टेंट्स की धड़कनें बढ़ गई हैं. कीथ के बाद इस बार बिग बॉस हाउस से दो और जीत के दावेदार बाहर हो गए हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2016 12:07:22 IST
मुंबई. बिग बॉस के फाइनल वीक में कंटेस्टेंट्स के निकलने का दौर जारी है. अब इस पर पैनी नजर रखी जा रही है कि अब किसका नंबर है? बिग बॉस के घर से कीथ के आधी रात में बाहर जाने के बाद बाकी चारों कंटेस्टेंट्स की धड़कनें बढ़ गई हैं. कीथ के बाद इस बार बिग बॉस हाउस से दो और जीत के दावेदार बाहर हो गए हैं.
 
बिग बॉस के घर से बाहर होने वाले ये कंटेस्टेंट्स हैं- रोशल राव और ऋषभ सिन्हा. अगर अब आप ये सोच रहे हैं कि घर में दो लोग रह गए हैं जिनमें मंदाना करीमी और प्रिंस नरूला है तो हम आपको बता दें कि रोशल और ऋषभ शर्त पर बाहर गए हैं. दरअसल बिग बॉस ने टास्क रखा था कि जो भी टास्क जीतेगा वह बाहर जा कर अपने फैन्स से मिल पाएगा.
 
इसके मुताबिक रोशल और ऋषभ अपने फैन्स से मिलकर घर में वापस आ जाएंगे. टास्क के हिसाब से ये दोनों थोड़े समय में वापस आ जाएंगे. बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन 9 का फिनाले 23 जनवरी को है और कीथ के जाने के बाद प्रिंस, रोशल, मंदाना और ऋषभ फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल है.
 

 

Tags