बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 इस गुरुवार 29 नवंबर को स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के बड़े बजट में बनीं, फिल्म 2.0 अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म और पूरी तरह से 3 डी में शूट होने वाली पहली इंडियन साइंस-फाई एक्शन फिल्म भी है. फिल्म को 15 भाषाओं में डब की गई है और एक साथ एक ही दिन रिलीज होगी.
फिल्म समीक्षकों के मुताबिक, फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली 2, कबाली और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. फिल्म समीक्षक अक्षय राठी के मुताबिक 2.0 पहले दिन भारत में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के पहले दिन की कमाई को पार कर जाएगी.
#2Point0 To release in 140 Cinemas in #Malaysia.. Huge number.. pic.twitter.com/88Ofaugius
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 26, 2018
आमिर खान की फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 50.75 करोड़ रुपये कमाए थे. 2.0 एक साथ 10,000 की स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जो 9,000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़ने वाली है. भारत में 2.0 के लगभग 32,000 से 33,000 शो चलेगें. फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह के 4 बजे के करीब शुरू होगा. फिल्म 2.0 2010 में आई रजनीकांत की फिल्म रोबोट का सीक्वेल है. फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार रजनीकांत के साथ काम कर रहे है और उनके अपोजिट विलेन की भूमिका में नजर आएंगे.