Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Teaser Video: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज से 5 दिन पहले सामने आया ये दमदार वीडियो

2.0 Teaser Video: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 की रिलीज से 5 दिन पहले सामने आया ये दमदार वीडियो

2.0 Teaser Video: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन की फिल्म 2.0 नया टीजर वीडियो जारी किया गया है. फिल्म से सामने आए इस वीडियो में अक्षय कुमार और रजनीकांत लड़ते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि फिल्म 2.0 के रिलीज होने में अब सिर्फ 5 दिन बाकी है यानि फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

Rajinikanth Akshay Kumar starrer 2.0 new teaser video
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2018 11:42:13 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. थलाइवा यानि रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म 2.0 के रिलीज होने में अब सिर्फ 5 दिन बाकी है, इससे पहले फिल्म का नया टीजर वीडियो जारी किया गया है. दरअसल, 2.0 को लेकर फैन्स की उत्सुकता बरकरार रखते हुए फिल्ममेकर्स हर रोज फिल्म से नए-नए पोस्टर और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर 2.0 का नया टीजर वीडियो रिलीज किया है. बता दें कि फिल्म 2.0 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

दरअसल अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज से ठीक 5 दिन पहले 2.0 का नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार और रजनीकांत दोनों नजर आ रहे हैं, वीडियो में अक्षय जहां डरावने लुक के साथ किसी स्टेडियम के बीच में खड़े दिख रहे हैं तो वहीं रजनीकांत यानि चिट्टी 2.0 वर्जन के साथ अक्की से साथ भिड़ने के लिए तैयार खड़े हैं. वीडिय़ो में अक्षय कुमार और रजनीकांत के बीच दमदार फाइट की झलक भी दिखाई गई है.

हालांकि वीडियो में दिखाए गए ये सीन्स पहले ही फिल्म 2.0 के ट्रेलर में दिखाए गए हैं. फिल्म 2.0 के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था, ट्रेलर को फिल्म समीक्षकों से भी काफी अच्चे रिव्यू मिले थे. बता दें कि फिल्म 2.0 की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ाई गई है. पहले यह फिल्म 2017 में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में किसी कारण से रिलीज डेट टाल दी गई. इसके बाद भी फिल्म की कई डेट टाली गई है और आखिरकार अब फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.

https://www.instagram.com/p/BqjSJm0HW8J/

Akshay Kumar 2.0 Making Video: रजनीकांत की 2.0 के लिए आसान नहीं था अक्षय कुमार का विलेन लुक, देखिए मेकओवर वीडियो

Akshay Kumar 2.0 New Poster: 2.0 से अक्षय कुमार का ये खूंखार लुक देख खौफ खा जाएंगे आप

Tags