Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2.0 Teaser: गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का धमाकेदार 3D टीजर

2.0 Teaser: गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का धमाकेदार 3D टीजर

 2.0 3D Teaser starring Akshay Kumar Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 का टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म 2.0 का टीजर बेहद दमदार है. फिल्म के टीजर में रजनीकांत अपने फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं तो वहीं विलेन के किरदार में भी खिलाड़ी कुमार काफी जंच रहे हैं. फिल्म 2.0 में बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्शन भी अपने ग्लैमरेस अवतार में नजर आ रही हैं. बता दें कि फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Akshay kumar and Rajnikanth starrer movie 2.0
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2018 09:24:56 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  2.0 3D Teaser starring Akshay Kumar Rajinikanth साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का आज मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म 2.0 का 3डी टीजर काफी धमाकेदार है. रोबोट की सीक्वल फिल्म 2.0 के टीजर में रजनीकांत का एक्शन के साथ-साथ अक्षय कुमार का बेहद दमदार रिएक्शन दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो सकता है. हाल ही में 2.0 के दो नए मोशन पोस्टर रिलीज किए गए थे. इन्हीं पोस्टर के साथ ही फिल्म 2 प्वाइंट 0 के टीजर रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई थी. बता दें कि फिल्म 2 Point 0 में अक्षय कुमार लीड नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. बता दें कि फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर 29 नवंबर 2018 को दस्तक दे रही है.

फिल्म 2.0 के टीजर की शुरुआत में सभी लोगों के मोबाइल गायब होने शुरू होने हो जाते हैं और सभी मोबाइल एक जगह इकठ्ठे होकर एक शख्स के पास पहुंच जाते हैं, जिसे देखकर वो घबरा जाता है. सभी उनके बीच से अक्षय कुमार का भयानक चेहरा सामने आता है. पूरे शहर में अक्षय कुमार अपने मोबाइल से बने अजीब से जानवर की सहायता से आतंक मचा कर रखते हैं. तभी फिल्म में एंट्री होती है चिट्टी की यानि थलाइवा रजनीकांत की, जिन्हें लेकर आती हैं एमी जैक्शन. एस. शंकर के निर्देशन में बनी रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म 2.0 29 नवंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

Tags