Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fighter Trailer: इस दिन रिलीज होगा ‘फाइटर’ का ट्रेलर, सिद्धार्थ आनंद ने अपने पोस्ट में की तारीख का घोषणा

Fighter Trailer: इस दिन रिलीज होगा ‘फाइटर’ का ट्रेलर, सिद्धार्थ आनंद ने अपने पोस्ट में की तारीख का घोषणा

मुंबई: जवान, पठान, गदर 2, हसीम, ड्रीम गर्ल 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आदि जैसी हिट फिल्मों के साथ 2023 एक शानदार साल था. हर कोई अब साल 2024 पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. बता दें कि ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की ‘फाइटर’ साल की पहली बड़ी फिल्म रिलीज़ […]

फाइटर
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2024 12:32:18 IST

मुंबई: जवान, पठान, गदर 2, हसीम, ड्रीम गर्ल 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आदि जैसी हिट फिल्मों के साथ 2023 एक शानदार साल था. हर कोई अब साल 2024 पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. बता दें कि ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की ‘फाइटर’ साल की पहली बड़ी फिल्म रिलीज़ होगी. हालांकि वॉर और पठान की सफलता के बाद इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फाइटर 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने के लिए तैयार है, जो गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज़ होने वाली है.

‘फाइटर’ का ट्रेलर रिलीज

फिल्म ‘फाइटर’ का ट्रेलर सोमवार 15 जनवरी को एक प्रचार रणनीति के द्वारा लॉन्च होने वाला है. बता दें कि ये आईमैक्स स्क्रीन के साथ-साथ चुनिंदा पीवीआर और आईनॉक्स बॉक्स ऑफिस पर भी मौजूद होगा. एक्टर्स ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘फाइटर’ का ट्रेलर 3 मिनट, 23 सेकेंड लंबा होगा, और ‘फाइटर शमशेर पठानिया नाम के एक मुख्य युवक की कहानी सुनाएगा.

New song 'Heer Aasmaani' from 'Fighter' released, Hrithik-Deepika's amazing  passion shown in the role of Indian Air Force - Connexionblog

बता दें कि भारतीय वायु सेना में शामिल होने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों का नायक बनने के लिए किसे बाधाओं को पार करना होगा. फिल्म “फाइटर दर्शकों को एक्शन, ड्रामा और रोमांचक हवाई प्रदर्शन से भरी एक रोमांचक यात्रा पर ले जाने का वादा करता है.” सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से ‘फाइटर’ सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है. ये फिल्म रोमांचक एक्शन और देशभक्ति के उत्साह का एक सहज मिश्रण है, जो एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव की गारंटी देती है.

फिल्म जल्द ही देगी दस्तक

बता दें कि फिल्म ‘फाइटर’ बॉलीवुड की एक एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है. जो इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन के अलावा एक्टर्स दीपिका पादुकोण और अनिल फाइटर पायलट के किरदार में नज़र आने वाले है. हालांकि ‘फाइटर ‘पहले सितंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके प्री-प्रोडक्शन में देरी होने की कारण इसके रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया थ, लेकिन अब सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को बॉक्स ऑफिस में दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार है.

Joram: मनोज बाजपेयी की ‘जोरम’ को मिली जबरदस्त सफलता, अकादमी लाइब्रेरी ने दी खास जगह