Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘XXX’ का ट्रेलर रिलीज पर दीपिका नहीं विन डीजल दिखे एक्शन करते

‘XXX’ का ट्रेलर रिलीज पर दीपिका नहीं विन डीजल दिखे एक्शन करते

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'XXX' द रिटर्न ऑफ जेंडर केज का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली है यह है कि इस पूरे ट्रेलर में दीपिका बस कुछ वक्त के लिए ही दिखीं हैं.

xXx: Return of Xander Cage, Deepika Padukone, Vin Diesel, India, Hollywood, Bollywood News, Entertainment News, Bollywood Actor, Bollywood Actress, Film, Release, India News, Bollywood, DJ Caruso, Trailer,
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2016 12:45:54 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘XXX’ द रिटर्न ऑफ जेंडर केज का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. लेकिन सबसे हैरान करने वाली है यह है कि इस पूरे ट्रेलर में दीपिका बस कुछ वक्त के लिए ही दिखीं हैं. पूरे ट्रेलर में विन डीजल को अलग-अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को दीपिका के करियर का सबसे बड़ा ब्रेक माना जा रहा है.  ‘xxx’ की शूटिंग के शुरू होने के बाद से ही दीपिका के लुक की तस्वीरें आने शुरु हो गईं थी जिसकी वजह से  ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि इस फिल्म में दीपिका काफी दमदार रोल में नजर आएंगी लेकिन पूरे ट्रेलर में दीपिका का एक्शन सीन कुछ समय के लिए ही है जिसकी वजह से फैंस काफी निराश है.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि डी.जे.कारुसो द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म 2002 में आई फिल्म ‘xXx’ और 2005 में आई फिल्म ‘xXx: स्टेट ऑफ द यूनियन’ का सीक्वल हैय यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.
 

Tags