मुंबई. बोल्ड, बिंदास और सेंसेशनल हिपहॉप सिंगर और बालीवुड रैपर हार्ड कौर हमेशा अपने अलग अंदाज और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा हुआ जब कौर से अपने नए गाने के लॉन्च के मौके पर सलमान खान के रेप्ड वुमन वाले बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी के साथ कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.
एक अंग्रेजी पॉर्टल को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि सलमान की जबान फिसल गई होगी. उनके कहने का मतलब वो नहीं था, लेकिन आदमियों के लिए ‘रेप’ शब्द का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो गया है. बता दें कि कौर ने हाल ही में एक गाना लॉन्च किया है जो महिलाओं के ऊपर बना है.