Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्षा तृप्ति देसाई को मिला बिग बॉस-10 का न्योता

भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्षा तृप्ति देसाई को मिला बिग बॉस-10 का न्योता

भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्षा तृप्ति देसाई को बिग बॉस में शामिल होने का न्योता मिला. इस संबंध में 19 ऑगस्त को तृप्ति देसाई की और बिग बॉस की टीम के साथ मीटिंग भी हो चुकी है.

Trupti Desai, big boss, big boss 10, entertainment, colors tv, salman khan, Trupti Desai in bigg boss
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2016 05:20:41 IST

मुंबई. भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्षा तृप्ति देसाई को बिग बॉस में शामिल होने का न्योता मिला. इस संबंध में 19 ऑगस्त को तृप्ति देसाई की और बिग बॉस की टीम के साथ मीटिंग भी हो चुकी है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

हाजी अली दरगाह में प्रवेश करने को लेकर तृप्ति देसाई काफी सुर्खियों में रहीं. तमाम विरोधों के बाद आखिरकार 12 मई को उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश किया और मत्था टेका. इससे पहले शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को हरी झंडी भी तृप्ति के आंदोलनों की वजह से ही मिली.

बिग बॉस में जाने को लेकर तृप्ति देसाई ने अपनी शर्त भी रखी है. उन्होंने कहा, ‘अगर महिला के हक़ की आवाज़ बिग बॉस में नहीं दबाई जाएगी तो वे बिग बॉस में ज़रूर शामिल होंगी.’

कौंन हैं तृप्ति देसाई ?
तृप्ति ने श्रीमती नाथिबाई दामोदर ठाकरसी महिला यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की है. उन्होंने 2016 में भूमाता ब्रिगेड की नींव रखी. वे फिलहाल भूमात ब्रिगेड की अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने अन्ना आंदोलन में भी हिस्सा लिया था.

Tags