मुंबई. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की आनी वाली फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ का फर्स्टलुक जारी हो गया है. टाइगर ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ‘डांस ड्रामा’ पर आधारित है. इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट निधि अग्रवाल है. जो इस फिल्म से बालीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
इस फिल्म से टाइगर ‘डांसिंग आइकन’ माइकल जैकसन को श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं. टाइगर ने लिखा, ‘इस सफर के हरेक ‘डांस स्टेप’ का लुत्फ उठा रहा हूं.भले ही वे कितने मुश्किल और पेचीदा हों. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. डांस के बादशाह को यह हमारी श्रद्धांजलि है.’
निर्देशक सब्बीर खान की फिल्म में 26 वर्षीय टाइगर, माइकल जैकसन के एक बहुत बडे प्रशंसक का किरदार निभाते नजर आएंगे जिसका बचपन मुंबई की सडकों पर बीता है. फिल्म की शूटिंग मुंबई में जारी है और यह अगले साल रिलीज होगी.