Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • हेप्पी बर्थडे : Bisexual हैं रेखा, इस औरत के साथ है शारीरिक संबंध !

हेप्पी बर्थडे : Bisexual हैं रेखा, इस औरत के साथ है शारीरिक संबंध !

कभी अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसों की लिस्ट मे रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का आज जन्मदिन है. जी हां रेखा आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज हैं, जो शायद ही किसी को मालूम है. लेकिन क्या आपको पता है कि रेखा बाइसेक्शुअल है?

Rekha, Rekha Birthday, Bisexual, Eurekha, Journalist Mohan Deep, Farzana, Amitabh bachchan,  rekha the untold story, yaseer usman, juggernaut, rekha amitabh, mukesh agarwal, rekha affairs, rekha scandal, rekha hot, rekha marriage, rekha husband, rishi, Bollywood News
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2016 04:46:59 IST
मंबई. कभी अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसों की लिस्ट मे रह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का आज जन्मदिन है. जी हां रेखा आज अपना 62 वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज हैं, जो शायद ही किसी को मालूम है. लेकिन क्या आपको पता है कि रेखा बाइसेक्शुअल है?
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि फेमस जर्नलिस्ट मोहनदीप ने अपनी बुक ‘Eurekha’में रेखा के बाइसेक्शुअल होने का दावा किया है. हालांकि बुक के इस दावे पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन रेखा के साथ अक्सर अक्सर पार्टियों, इवेंट्स, अवॉर्ड्स शो, यहां तक कि संसद में भी एक लेडी को देखा जाता है. इस लेडी का नाम फरजाना है.
 
Inkhabar
 
दोनों के संबंधों को लेकर भी अक्सर अटकलें लगाई जाती रही हैं बुक के अनुसार रेखा के सेक्शुअल संबंध उनकी सेक्रेटरी फरजाना से हैं. इतना ही नहीं बुक के मुताबिक रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या की जवाबदार भी फरजाना को ही माना गया है. हालांकि यह बात भी जाहिर है कि इसे पढ़कर रेखा को चोट जरूर लगेगी.
 
Inkhabar
 
इससे पहले लांच हुई रेखा के जीवन पर आधारित बुक ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में रेखा की पर्सनल जिंदगी के बारे कई राज़ सबके सामने खोल के रख दिए हैं. इसके बाद मोहनदीप की बुक ‘Eurekha’ ने जो दावें किए हैं उन पर यकीन करना भी मुश्किल है. लेकिन इन सब के अलावा भी रेखा की जिंदगी के कई ऐसे रहस्य हैं कि आखिर वो अपने मांग में किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं, इसके अलावा अमिताभ बच्चन और उनके बीच दूरियों का सच होने के साथ-साथ इतनी शादियां होने के बावजूद भी वो आखिर अकेली क्यों हैं? इन सब सवालों का जवाब शायद ही कभी किसी को मिल पाएगा.

 

Tags