Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • काजोल और करण जौहर के रिश्ते को लेकर अजय ने किया बड़ा खुलासा

काजोल और करण जौहर के रिश्ते को लेकर अजय ने किया बड़ा खुलासा

कुछ दिनों से बॉलीवुड स्टार अजयदेवगन और करण जौहर रिश्तों के बीच में कुछ सही नहीं चल रहा है. इस पर अब अजय ने ऐसा खुलासा किया जिससे आपको तगड़ा झटका लग सकता है.

ajay devgan, kajol, karan johar, no friendship,  shivaay, ae dil hai mushqil, bollywood news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 11, 2016 15:54:16 IST
मुंबई. कुछ दिनों से बॉलीवुड स्टार अजयदेवगन और करण जौहर रिश्तों के बीच में कुछ सही नहीं चल रहा है. इस पर अब अजय ने ऐसा खुलासा किया जिससे आपको तगड़ा झटका लग सकता है.
 
अजय ने कहा, ‘मेरी करण के साथ कोई दोस्ती नहीं है. यहां तक काजोल के साथ भी उनकी दोस्ती पहले जैसी नहीं रही. लेकिन यह हमारा पर्सनल मैटर है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उसके बाद जब अजय से कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, वो इस बारे में बात नहीं करना चाहते.
 
बता दें कि काजोल और करण फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के समय से ही अच्छे फ्रैंड्स हैं लेकिन जब काजोल ने फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में रोल करने से मना कर दिया तब उनकी दोस्ती में दरार आ गई. उसके बाद ‘माई नेम इज खान’ में दोनों की दोस्ती अच्छी हो गई लेकिन अब सुनने में आया कि उनकी दोस्ती अब पहले जैसी नहीं रही.
 
गौरतलब है कि अजय की मच अवेटेड फिल्म ‘शिवाय’ और और करण की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ इस दिवाली 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Tags