Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बिग बॉस और सनी लियोन पर किया ऐसा कमेंट कि..

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बिग बॉस और सनी लियोन पर किया ऐसा कमेंट कि..

हाल ही पार्च्ड फिल्म में अपनी एक्टिंग से तारीफे बटोर चुकी सुरवीन चोपड़ा ने कहा कि वो कभी बिगबॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी क्योंकि यह शो निगेटिविटि भरी पड़ी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका टीवी शो में कम बैक करने का कोई इरादा नहीं है.

Surveen Chawla, surveen said no to big boss, Sunny Leone, big boss show, entertainment news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2016 11:55:11 IST
मुंबई. हाल ही पार्च्ड फिल्म में अपनी बोल्ड एक्टिंग से तारीफे बटोर चुकी सुरवीन चोपड़ा ने कहा कि वो कभी बिग बॉस का हिस्सा नहीं बनेंगी क्योंकि यह शो निगेटिविटि भरी पड़ी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका टीवी शो में कम बैक करने का कोई इरादा नहीं है. 
 
सुरवीन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मुझे 6 साल पहले शो बिग बॉस से फोन आया था. तब मैंने शो के प्रोडक्शन हाउस से कहा मुझे बार-बार कॉल करके आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. मैं इस शो में आने के लिए कभी हां नहीं करुंगी. मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो निगेटिव माहौल में रहते हैं.
 
उन्होंने आगे कहा कि बिगबॉस में बहुत पॉलिटिक्स होती है. प्राइवेसी नाम की कोई चीज नहीं है. 
 
सनी लियोन को  बॉलीवुड में एंट्री बिग बॉस ने नहीं दिलाई
 
अभिनेत्री ने इस शो में आने के बारे में भी कभी नहीं सोचा. सुरवीन ने आगे कहा कि सनी लियोन को भी बॉलीवुड में एंट्री इसलिए नहीं मिली कि वो शो का हिस्सा थीं. उनकी बॉलीवुड में एंट्री मिलने की वजह उनका बैकराउंड था. जो बहुत दुख की बात है. आप पिछले कई कंटेस्टेन्ट को भी देख सकते हैं कि शो के बाद वो कहां हैं. या फिर शो का उनको कितना फायदा हुआ है. 

Tags