Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • #Bahubali2FirstLook लॉंच में चला 30 सेकेंड का ये वीडियो आपने देखा क्या

#Bahubali2FirstLook लॉंच में चला 30 सेकेंड का ये वीडियो आपने देखा क्या

आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो आपको 2017 में मिल ही जाएगा है. जिसकी शुरूआत आज से हो चुकी है. जी हां मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है.

bahubali 2, Baahubali, First Look, poster release, Prabhas, Baahubali The Conclusion, Jio Mami, tamanna Bhatia
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2016 13:59:40 IST
मुंबई. आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल का जवाब तो आपको 2017 में मिल ही जाएगा है. जिसकी शुरूआत आज से हो चुकी है. जी हां मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाहुबली 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो चुका है. ‘बाहुबली 2’ का यह दमदार पोस्टर मुंबई में 18वें जियो मामी फिल्म फेस्टिवल दौरान जारी किया गया है. इस दौरान 39 सेकेंड का एक वीडियो भी चला था. बाहुबली का यह फर्स्ट लुक आज एक्टर प्रभास के बर्थडे के दिन जारी किया गया है. उनके फैन्स का कहना है कि इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट कुछ हो ही नहीं सकता. इस पोस्टर में लिखा भी गया है कि हैप्पी बर्थडे 2 प्रभास. इस पोस्टर में प्रभास अपने लुक में काफी अच्छे लग रहे हैं. ‘बाहुबली: द कंक्लूजन’ में एक्टर प्रभाष लीड रोल में नजर आएंगे. इनके साथ ही राणा डग्गुबती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी सहित कई कलाकार दिखाई देंगे. ‘बाहुबली 2’ 2017 में 28 अप्रेल को रिलीज होगी.
 

Tags