Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘बिग बॉस’ के घर से सबसे पहले बाहर हुई प्रियंका जग्गा ने सेलिब्रिटी को लेकर किया ऐसा कमेंट…

‘बिग बॉस’ के घर से सबसे पहले बाहर हुई प्रियंका जग्गा ने सेलिब्रिटी को लेकर किया ऐसा कमेंट…

इंडिया के सबसे बड़े रियालिटी शो 'बिग-बॉस' के घर से सबसे पहले बाहर होने वाली कंटेस्टंट प्रियंका जग्गा ने सेलिब्रिटीज के बारे में ऐसा कमेंट किया है जिसे आप सोच भी नहीं सकते. उन्होंने कहा सेलेब्स सिर्फ टीवी पर अच्छे लगते हैं, जबकि रियल लाइफ वो बिल्कुल ऐसे नहीं होते.

Priyanka Jagga, Bigg boss, salman khan, Celebrities, bigg boss 10, comment, Entertainment news, reality show, india news
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2016 17:38:28 IST
मुंबई. इंडिया के सबसे बड़े रियालिटी शो ‘बिग-बॉस’ के घर से सबसे पहले बाहर होने वाली कंटेस्टंट प्रियंका जग्गा ने सेलिब्रिटीज के बारे में ऐसा कमेंट किया है जिसे आप सोच भी नहीं सकते. उन्होंने कहा सेलेब्स सिर्फ टीवी पर अच्छे लगते हैं, जबकि रियल लाइफ वो बिल्कुल ऐसे नहीं होते. 
 
बिग बॉस के इस सीजन में सेलिब्रिटीज के साथ आम लोगों को भी शामिल किया गया है. बिग बॉस का घर दो भागों बंटा हुआ है. सेलिब्रिटी को एक ग्रुप में, आम लोगों को दूसरे ग्रुप में रखा गया है. बिग बॉस के घर से सबसे पहले बाहर होने वाली कंटेस्टंट प्रियंका जग्गा ने कहा था, इस घर में  सेलिब्रिटीज को लेकर मेरा अनुभव बहुत बुरा रहा है. वो टीवी शो में अच्छे लगते हैं लेकिन कभी सोचा नहीं था कि वो असल जिंदगी में ऐसे होंगें.
 
 बिग बॉस के घर में जो भी सेलिब्रिटीज हैं उनका नेचर बिल्कुल अच्छा नहीं है. उनको सिर्फ एक्टिंग करनी आती है. उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि इस शो के दौरान सिर्फ एक अच्छी चीज हुई कि वह सुपरस्टार सलमान खान से मिलीं. 

Tags