Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त का रोल करने से आमिर ने किया इंकार

संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त का रोल करने से आमिर ने किया इंकार

आपको यह तो पता ही होगा कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक बन रही है. इस खबर से भी आप वाकिफ होंगे कि फिल्म में रणबीर कपूर, संजय का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में पहले संजय के पापा सुनील दत्त के रोल में आमिर खान दिखने वाले थे लेकिन अब खबरें हैं कि उन्होंने रोल करने से इंकार कर दिया है.

Sanjay dutt, sanjay dutt biopic, jackie shroff, Amir khan, sunil dutt, Ranbir Kapoor, Bollywood News, Entertainment News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2016 11:13:34 IST
मुंबई. आपको  यह तो पता ही होगा कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक बन रही है. इस खबर से भी आप वाकिफ होंगे कि फिल्म में रणबीर कपूर, संजय का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में पहले संजय के पापा सुनील दत्त के रोल में आमिर खान दिखने वाले थे लेकिन अब खबरें हैं कि उन्होंने रोल करने से इंकार कर दिया है.
 
अब खबरें आ रहीं हैं कि विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, संजय के पिता के रोल में दिखेंगे. हाल ही जैकी श्रॉफ ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि, ‘राजू हिरानी चाहते हैं कि मैं इस रोल को करूं. मैंने इस रोल के लिए लुक टेस्ट भी दिया है.
 
Inkhabar
 
आगे जैकी ने कहा कि, ‘यह सही है कि मैं सुनील साहब की तरह नहीं दिख सकता. लेकिन मैंने उनकी पुरानी फिल्में देखनी शुरू कर दी है ताकि उनके अंदाज को सीख सकूं. खासकर बात करते वक्त उनके हाथ लहराने का अंदाज हो या उनकी मुस्कुराहट.’
 
जैकी ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी ने लुक टेस्ट की एक तस्वीर संजय दत्त को भी भेजी थी. संजय को जैकी अच्छे लगे और उन्होंने हाल ही एक मुलाकात में ऑल द बेस्ट भी विश किया था हालांकि अभी फिल्म का बाकी की कास्टिंग का अभी चुनाव नहीं हुआ है. इसलिए फिल्म आने में देर है. संजय की बायोपिक जनवरी 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Tags