Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 10 में नया ट्विस्ट, घर से बाहर होने के बाद भी गेम में बने हैं स्वामी ओमजी !

बिग बॉस 10 में नया ट्विस्ट, घर से बाहर होने के बाद भी गेम में बने हैं स्वामी ओमजी !

बिग बॉस के घर से हर दूसरे दिन ऐसी खबर सामने आ जाती है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा देती है. शो में कुछ इसी तरह का एक ट्विस्ट रविवार को देखने को मिला. खबर आ रही है कि कॉमन मैन की हैसियत से आए बाबा ओमजी घर से बाहर तो निखाल दिया है, लेकिन वो अब भी गेम में बरकरार हैं.

Bigg Boss 10, Salman Khan, Swami Maharaj, Omji Maharaj, television news, secret room, Bigg Boss entertainment news, entertainment, Hindi News, News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2016 05:45:12 IST
नई दिल्ली. बिग बॉस के घर से हर दूसरे दिन ऐसी खबर सामने आ जाती है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा देती है. शो में कुछ इसी तरह का एक ट्विस्ट रविवार को देखने को मिला. खबर आ रही है कि कॉमन मैन की हैसियत से आए बाबा ओमजी घर से बाहर तो निखाल दिया है, लेकिन वो अब भी गेम में बरकरार हैं.
 
इतना सोचने की जरूरत नहीं है, हम ही आपको बता देते हैं… दरअसल, खबर है कि स्वामी ओमजी को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में रखा है, जहां से ओमजी सभी घरवालों को और उनकी गतिविधियों को तो देख सकते हैं, लेकिन घरवालों यही लग रहा है कि ओम जी गेम से बाहर हो गए हैं. ओम जी कुछ दिन बाद फिर से घर में एंट्री मारेंगे. तब दर्शकों के लिए यह देखना मजेदार होगा कि जब ओमजी घर में वापस आते हैं, तो क्या होता है.
 
वहीं ओमजी के घर से जाने के बाद घरवाले उन्हें मिस भी कर रहे हैं. जहां एक ओर सभी घर वाले अपने स्तर पर ओमजी की बात कर उन्हें याद कर रहे थे, वहीं मनु पंजाबी और मनवीर गुर्जर को स्वामी के जाने के बाद फूट-फूटकर रोते हुए भी देखा गया है. 
 

Tags